मांडविया ने गुरुवार को कहा कि एक साल में कोरोना के केसों में काफी कमी आई है। रोज औसतन 153 नए मामले सामने आ रहे हैं। कोविड के उचित प्रबंधन के चलते हमें महामारी को रोकने में मदद मिली। जिस समय स्वास्थ्य मंत्री संसद में बयान दे रहे थे, विपक्षी सदस्यों के हंगामे की भी आवाज आ रही थी।
हवाई अड्डों पर आरटी-पीसीआर : अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों में से 2 प्रतिशत लोगों के नमूने बिना किसी क्रम के आरटी-पीसीआर जांच के लिए लेने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। राज्यों को संक्रमण के सभी मामलों में जीनोम सीक्वेंसिंग की सलाह दी गई है है और आने वाले त्योहार एवं नए साल को देखते हुए राज्यों को जरूरी कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए जागरूकता बढ़ानी चाहिए। सार्वजनिक स्वास्थ्य के सामने मौजूद चुनौतियों से निपटने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।