Weather Update : मुंबई से लेकर मंगलुरु तक देश के शहरों में भारी बारिश से जनजीवन पर बुरा असर पड़ा। मुंबई में सोमवार को भारी बारिश की वजह से एक मेट्रो स्टेशन पर पानी भर गया। इससे मेट्रो लाइन 3 पर ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गई। इधर कर्नाटक के मेंगलुरु में भी सड़कों पर पानी भर गया। इस वजह से मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। जानिए देश में कैसा है मौसम।
25 मई को रात 10 बजे से 26 मई को पूर्वाह्न 11 बजे के बीच नरीमन पॉइंट क्षेत्र में सबसे अधिक 252 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके बाद बीएमसी मुख्यालय (216 मिमी) और कोलाबा पंपिंग स्टेशन (207 मिमी) में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। बीएमसी ने कहा कि मंगलवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में मुंबई में औसतन 106 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी उपनगरों में 72 मिलीमीटर और पूर्वी उपनगरों में 63 मिलीमीटर बारिश हुई।
मंगलुरु में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त : कर्नाटक के मंगलुरु शहर में कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश के कारण जल निकासी व्यवस्था चरमरा गई जिससे अनेक इलाकों में व्यापक जलभराव और यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और विद्यालय बंद करने पड़े। इससे आम लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 144.5 मिमी. वर्षा दर्ज की गई जिससे जिले के अनेक इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए दक्षिण कन्नड़ जिले में रेड अलर्ट जारी किया है।
यूपी में बारिश का दौर जारी : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को भी बारिश का दौर रहा। मौसम विभाग ने मंगलवार को बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और मऊ में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलने चेतावनी दी है। चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोंडा, महोबा, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, गाजीपुर, बांदा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही तेज हवा चल सकती है। प्रदेश में 31 मई तक बारिश के आसार है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस महीने के आखिरी सप्ताह में आसमान में बादल छाये रहने, आंधी-तूफान और बारिश होने का अनुमान है। यह महीना पहले ही अब तक का सबसे अधिक बारिश वाला मई माना जा रहा है। आईएमडी ने अपने साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान में कहा कि दिल्ली में बादल छाए रहने, मेघगर्जन और बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही 30-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है, जो 60 किलोमीटर प्रतिघंटे तक भी पहुंच सकती हैं। पूर्वानुमान के अनुसार न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मुंबई में मानसून भले ही समय से 14 दिन पहले पहुंच गया हो पर इसके दिल्ली में तय समय पर ही पहुंचने की संभावना है।
राजस्थान में आंधी और बारिश का अनुमान : राजस्थान में बीते चौबीस घंटे में राज्य में कहीं कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक 20 मिलीमीटर बारिश कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) में हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बादलों की गरज के साथ आंधी चलने और हल्की बारिश होने का दौर राज्य में कहीं-कहीं आगामी 3-4 दिन जारी रह सकता है। इसके अनुसार, 27 से 29 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग, उदयपुर, कोटा, जयपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ आंधी चलने व कहीं-कहीं हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है।
दक्षिण-पश्चिम मानसून आमतौर पर एक जून तक केरल में प्रवेश करता है, 11 जून तक मुंबई पहुंचता है और 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेता है। यह 17 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से लौटना शुरू कर देता है और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से लौट जाता है।