weather update : उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने से हिमाचल, उत्तराखंड और केरल का हाल बेहाल है। नदियां लबालब हैं और सड़कें तालाब बनी हुई है। जगह जगह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। आज भी देश के 17 राज्यों में तेज बारिश की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में 7 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट : हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भारी वर्षा से अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण 190 सड़कें बंद हो गई। मौसम विभाग ने राज्य में 7 अगस्त तक भारी बारिश जारी रहने की शनिवार को चेतावनी दी।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, यातायात के लिए बंद की गई सड़कों में से 36 मंडी में, 34 कुल्लू में, 27 शिमला में, आठ लाहौल और स्पीति में, सात कांगड़ा में और दो किन्नौर जिले में हैं। एक अधिकारी ने बताया कि हिमाचल सड़क परिवहन निगम ने 82 मार्गों पर अपनी बस सेवाएं निलंबित कर दी हैं।
कश्मीर बादल फटा राजमार्ग : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बादल फटने से एक सड़क क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद हो गया। इस कारण कश्मीर घाटी का संपर्क लद्दाख से कट गया है और अमरनाथ यात्रा के लिए बालटाल आधार शिविर तक संपर्क सुविधा भी बाधित हो गई है।
दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना : दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई। आईएमडी ने रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
आज कैसा रहेगा मौसम : मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, गोवा, सिक्किम और असम में आज भारी बारिश की संभावना है। हिमाचल, उत्तराखंड, बंगाल, तेलंगाना, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मध्यम बारिश की संभावना है।