मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में तथा पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और विदर्भ के एक या दो हिस्सों में गर्म हवा चल सकती है।
हिमाचल में दावानल, जल स्त्रोत सूखने से पानी की कमी : हिमाचल प्रदेश में निचली पहाड़ियों में ज्यादातर स्थानों पर चिलचिलाती धूप रही। ऊना और शिवालिक में 43.4 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म दिन रहा। तापमान बढ़ने से राज्य में जगह-जगह दावानल फैल गया। जल स्रोतों के सूख जाने से शिमला में पानी की कमी हो गई है। मुख्यमंत्री ने सिंचाई और जनस्वास्थ्य विभाग से पेयजल की समुचित आपूर्ति का निर्देश दिया।
कुछ स्थानों पर पारा 40 डिग्री के पार चला गया। बिलासपुर में 41 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में 38.7 डिग्री सेल्सियस, सोलान में 34.4 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 33.4 डिग्री सेल्सियस, शिमला में 28.4 सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा।
मध्यप्रदेश में आंशिक राहत : नौपता के पहले दिन मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में गर्मी से आंशिक राहत मिली। यहां के कुछ शहरों में तापमान 46 और 47 डिग्री तक पहुंच गया था जो घटकर 45 तक आ गया। हालांकि यहां के 10 जिलों में शुक्रवार को भी लू चली। मौसम विभाग ने आज भी कुछ हिस्सों में लू चलने संबंधी चेतावनी जारी की है।
छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार: देश के कई हिस्सों में जहां लू और गर्मी से लोग परेशान हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में नमी के साथ तेज हवा और हल्की बारिश के कारण तापमान नहीं बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे के भीतर उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलने की संभावना है।