वेबदुनिया ने इस बार अपने वार्षिक सर्वेक्षण में आमूलचूल परिवर्तन किया है। इस बार सर्वे में पसंदीदा राजनेताओं, खिलाड़ी, व्यक्तित्व आदि के स्थान पर सामाजिक सरोकारों को अहमियत दी गई है। इस सर्वेक्षण में 14 जनवरी, 2022 तक भाग लिया जा सकता है।
दरअसल, कोरोना काल में सामाजिक और व्यक्तिगत स्तर पर ही नहीं लगभग सभी क्षेत्रों में बदलाव देखने को मिले हैं। यही कारण है सर्वे से जुड़े प्रश्न भी समाज और आम आदमी से जुड़े हुए हैं। अत: आपसे आग्रह है कि इस सर्वेक्षण में दिए गए प्रश्नों पर अपनी राय जरूर व्यक्त करें। आपकी राय से प्राप्त निष्कर्षों के आधार पर हम सर्वे की विस्तृत रिपोर्ट भी प्रकाशित करेंगे। सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए यहां क्लिक करें