लोकसभा चुनाव के पहले केरल और वायनाड को लेकर क्या बोले राहुल गांधी?

बुधवार, 29 नवंबर 2023 (12:39 IST)
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केरल की वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Lok Sabha Seat) से चुनाव लड़ने के संकेतों के बीच बुधवार को कहा कि यह राज्य और उनका संसदीय क्षेत्र उनके लिए घर की तरह हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में 6 महीने से भी कम समय बचा है।
 
राहुल ने कहा कि केरल और वायनाड आना उनके लिए कोई काम नहीं है। वायनाड से कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैं इसे मेरे परिवार के पास वापस आने और मेरे दोस्तों से मुलाकात की तरह देखता हूं। जितना मैं केरल और वायनाड आता हूं, उतना ही मुझे लगता है कि यह मेरा घर है। उन्होंने यहां मुस्लिम लीग के दिवंगत नेता पी. सीथी हाजी पर एक पुस्तक का विमोचन करने के बाद यह बात कही।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी