राहुल ने कहा कि केरल और वायनाड आना उनके लिए कोई काम नहीं है। वायनाड से कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैं इसे मेरे परिवार के पास वापस आने और मेरे दोस्तों से मुलाकात की तरह देखता हूं। जितना मैं केरल और वायनाड आता हूं, उतना ही मुझे लगता है कि यह मेरा घर है। उन्होंने यहां मुस्लिम लीग के दिवंगत नेता पी. सीथी हाजी पर एक पुस्तक का विमोचन करने के बाद यह बात कही।(भाषा)