फिटनेस के लिहाज से नीरज चोपड़ा दूसरा ओलंपिक मेडल जीतने की सर्वश्रेष्ठ स्थिति में, कोच ने दिया बयान

WD Sports Desk

गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (17:03 IST)
‘Inspire Institute of Sports’ (IIS) में ‘Strength and conditioning’ कोच स्पेंसर मैके का कहना है कि भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने के लिए शारीरिक रूप से सर्वश्रेष्ठ स्थिति में हैं।

भारत का यह 26 साल का एथलीट पिछले दो महीनों से जांघ की चोट से परेशान है जिससे वह रविवार को होने वाली पेरिस डायमंड लीग में भी हिस्सा नहीं ले रहा है और सीधे ओलंपिक के लिए रवाना होगा।

तोक्यो में 2021 में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने से पहले कोहनी की चोट के लिए IIS में rehabiliation करने वाले चोपड़ा के बारे में मैके ने ‘PTI (भाषा) वीडियो’ से साक्षात्कार में कहा, ‘‘वह शारीरिक रूप से बेहतर स्थिति में है और पूरी तरह से तैयार है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी पुरानी चोटों और हाल की चोट अब बीती बात है। जब ओलंपिक फाइनल शुरू होगा, तब नीरज देश के लिए एक और पदक जीतने के लिए शानदार स्थिति में होंगे।’’

ओलंपिक और विश्व चैम्पियन चोपड़ा ने फिनलैंड में पावो नुर्मी खेलों में पहला स्वर्ण पदक जीतने के बाद एक महीने के लंबे ब्रेक के बाद जून में प्रतियोगिताओं में वापसी की। वह मई में दोहा डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे थे।

चोपड़ा ने भुवनेश्वर में राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था।

मैके ने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी के लिए हर समय सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की वारंटी नहीं दी जा सकती, विशेषकर नीरज जैसे एथलीट के लिए जो शीर्ष स्तर पर प्रतिस्पर्धा करते हैं। लेकिन उसकी योजना बहुत स्पष्ट है कि खुद को फिट, मजबूत और संतुलित रखना ताकि ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ कर सके।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी