मासूम का जवाब सुनकर धीरेंद्र शास्त्री, महाराज बालक योगेश्वर दास समेत वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं। इसके बाद धीरेन्द्र शास्त्री ने बच्ची से कहा, झूठ मत बोलो तुम, जवाब में बच्ची कहती है, आप भी झूठ बोलते हो। यह सब दश्य देख वहां पास खड़े लोग भी जोर-जोर से ठहाका लगाने लगे। इसके बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री कहते हैं किसकी बिटिया है भाई बुलाओ जरा तो... इस पर बच्ची अपने पिता का नाम बताती है।बच्चे झूठ नहीं बोलते,आप बहुत बक बक करते हैं?#Baba_Bageshwar_Dham pic.twitter.com/QL8rdwjOD4
— Tushar Rai (@tusharcrai) February 4, 2025