झारखंड के पूर्वी सिंहभूमि में रहने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह नरूला उनके मकान का किराया चुकाए बगैर ही यहां से भाग गए हैं।
नागेंद्रनाथ राय नामक इस व्यक्ति ने बाबा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने करीब एक साल तक पूर्वी सिंहभूमि के बहरागोड़ा में रहकर कायनाइट पत्थर के खनन का काम किया। इस दौरान निर्मल बाबा ने मेरे मकान में दो कमरे किराए पर लिए।
1999 में एक साल किराए पर रहने के बाद बाबा एक दिन कमरों में ताला लगाकर अचानक गायब हो गए। वे मकान में 300 रुपए महिना पर किराए से रहते थे। उन्होंने 5 महीनों का कमरों का किराया भी नहीं चुकाया।
मकान मालिक का कहना है कि उन्हें कई बार इस संबंध में पत्र भी लिखा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। मकान मालिक का कहना है कि वे आएं और किराया देकर उनका सामान ले जाएं। (एजेंसी)