जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, लश्‍कर के 2 आतंकी ढेर

सुरेश एस डुग्गर

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 (10:14 IST)
जम्मू। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में स्थित मलपोरा, काजीगुंड में बीएसएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। गोलीबारी का सिलसिला जारी है। इमारत में अभी भी एक आतंकी मौजूद है।
 
हालांकि सुरक्षाबलों ने आज तड़के गोलीबारी से पहले एक बार फिर आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का आखिरी मौका दिया परंतु उन्होंने हथियार डालने से इंकार करते हुए गोलीबारी का सिलसिला जारी रखा।
 
जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया जबकि एक अन्य के साथ मुठभेड़ जारी है। मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के बताए जाते हैं।
 
मुठभेड़ में सीआरपीएफ कर्मी, एक सैन्य कर्मी और दो आम नागरिक आतंकवादियों की गोलीबारी में घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी