पुलिस के अनुसार यह घटना सुबह करीब साढ़े 7 बजे महालिंगेश्वर नगर में हुई। कृतिका अपनी बहन खुशी के साथ सो रही थी, तभी भारी बारिश के बीच पड़ोसी के घर की दीवार उनके ऊपर गिर गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कृतिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां रेशमा और खुशी घायल हो गईं। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए गोकक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।(भाषा)