बेलगावी में भारी बारिश के दौरान दीवार गिरने से 3 साल की बच्ची की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 26 मई 2025 (12:51 IST)
बेलगावी (कर्नाटक)। कर्नाटक में बेलगावी (Belagavi district) जिले के गोकक कस्बे में सोमवार सुबह भारी बारिश के बीच एक घर की दीवार गिर जाने से 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक बच्ची की पहचान कृतिका के रूप में हुई है। घटना में उसकी (कृतिका की) मां रेशमा और छोटी बहन खुशी को चोटें आई हैं, लेकिन वे सुरक्षित बताई जा रही हैं।ALSO READ: गाजा में इजराइली हमलों में एक ही परिवार के 15 लोगों समेत 46 लोगों की मौत
 
पुलिस के अनुसार यह घटना सुबह करीब साढ़े 7 बजे महालिंगेश्वर नगर में हुई। कृतिका अपनी बहन खुशी के साथ सो रही थी, तभी भारी बारिश के बीच पड़ोसी के घर की दीवार उनके ऊपर गिर गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कृतिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां रेशमा और खुशी घायल हो गईं। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए गोकक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी