उत्तराखंड के रामनगर में नदी में गिरी कार, 9 लोगों की मौत

शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (08:51 IST)
रामनगर। नैनीताल जिले (उत्तराखंड) से एक बड़े हादसे की खबर मिली है। रामनगर में ढेला नदी के बहाव में आज 8 जुलाई की सुबह 5 बजे एक अर्टिगा कार के बह जाने से 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 1 को जिंदा बचाया जा सका है और उसे मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जा रही है। डूबी हुई कार में से 7 शव निकाले जा चुके हैं जबकि 2 और शवों को निकाले जाने की कोशिश की जा रही है। सभी मृतक पंजाब के बताए जा रहे हैं।
 
स्थानीय लोगों के अनुसार ढेला नदी की धारा के क्षेत्र में देर रात 2 बजे के आसपास से ही बारिश हो रही थी जिससे नदी नाले उफान पर थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने कार को बहाव तेज होने की सूचना देने के लिए हाथ से इशारा कर रोकने की कोशिश भी की लेकिन वह कार नहीं रुकी और तेज बहाव की चपेट में आ गई। इस कार में कुल 10 लोग सवार थे जिनमें से एक लड़की जीवित बच सकी है। कार में अभी भी दो शव फंसे होने की बात बताई जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी