पुलिस उपायुक्त (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बुधवार को बताया कि इस मामले में राजकुमार जाट द्वारा मंगेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 307 एवं 302 के तहत दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस दलों ने आरोपी की तलाशी के लिए अजमेर, हनुमानगढ़, जयपुर के जगतपुरा, मानसरोवर थाना क्षेत्र में जगह जगह छापेमारी की।