चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि पंजाब में 'जनमत संग्रह 2020' में रुचि लेने वाला कोई नहीं है, जो ब्रिटेन स्थित एक संगठन का अभियान है। सिंह ने कहा कि कुछ मुट्ठीभर सिख विभाजनकारी आवाज उठाकर पंजाब और भारत में दिक्कत उत्पन्न करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, यदि ये तत्व यह सोचते हैं कि वे यहां आएंगे और मेरे देश और मेरे राज्य की शांति भंग कर सकते हैं तो वे गलत हैं। उन्होंने राज्य की पुलिस से आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के किसी भी प्रयास से कड़ाई से निपटने को कहा। (भाषा)