राजस्थान के कोटा में छात्रा को पास कराने के बदले में शारीरिक संबंध की मांग करने के आरोप में पुलिस ने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में प्रोफेसर का सहयोग करने वाले एक छात्र को भी धरदबोचा है। दोनों आरोपियों को कल यानी गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
खबरों के अनुसार, कोटा में छात्रा को पास कराने के एवज में संबंध बनाने की मांग करने वाले राजस्थान के एक प्रोफेसर को उसके सहयोगी छात्र सहित गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की रिपोर्ट और ऑडियो क्लिप्स के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी की गई है।
आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर लंबे समय से छात्राओं को फेल करता रहा है, फिर उन्हें पास करने के एवज में उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता है। पूर्व में भी आरोपी के खिलाफ शिकायतें थाने तक पहुंच चुकी हैं।
Edited By : Chetan Gour