उन्होंने यूट्यूब चैनल कैमरा7 को दिए एक पोडकास्ट में कहा कि 18 साल पहले मनाली में एक सीन की शूटिंग चल रही थी तभी उनकी नजर पहाड़ पर पड़ी। यहां उन्होंने भगवान शिव को चलते देखा। उनका शरीर बहुत बड़ा था। पल भर में वे पहाड़ से ओझल हो गए। भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने मनोज वाजपेयी से भी यह दृश्य देखने को कहा।