कई स्थानीय लोगों ने बताया कि 100 रुपए के पर्याप्त नोट नहीं होने के कारण बुधवार को सुबह वे दूध, सब्जी, दवा नहीं खरीद सके और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। टैक्सी और ऑटो रिक्शा जैसे सार्वजनिक परिवहन इस्तेमाल करने वाले कई दैनिक यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि वे 500 रुपए का नोट लेने से इंकार कर रहे थे।