जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत नरनावे ने बताया कि समुद्र से छात्रों को बाहर निकालने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव और राहत अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय केएल पोंडा कॉलेज के 40 विद्यार्थी समुद्र में घूमने का आनंद लेने गए थे, लेकिन दोपहर 12 बजे बीच समुद्र में अचानक नाव के पलटने से सभी विद्यार्थी समुद्र में डूब गए। हालांकि 35 छात्रों को बचा लिया, जबकि हादसे में 4 की मौत हो गई।