कलबुर्गी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद जनता दल (सेक्यूलर) के साथ किसी प्रकार के गठबंधन से इंकार किया है।
येदियुरप्पा ने सोमवार को यहां कहा कि कर्नाटक विधानसभा का चुनाव भाजपा अपने दम पर जीतने जा रही है और नतीजों के बाद जद (से) के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में जनता से भाजपा को भरपूर समर्थन मिल रहा है और हम कम से कम 150 सीटों पर विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में जनता दल (से) को समर्थन देने का हमारा पिछला कड़वा अनुभव है और अब गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता है।
मुख्यमंत्री सिद्धारामैया के एक समाचार पत्र में सरकार की उपलब्धियों पर खुली बहस की येदियुरप्पा से तिथि और समय देने के विज्ञापन पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि रविवार को एक समाचार चैनल ने हमारे बीच बहस का आयोजन किया था। इस बहस में हिस्सा लेने के लिए मैं समय से पहुंच गया था लेकिन सिद्धारामैया नहीं आए। (वार्ता)