मुंबई। बॉलवुड की ड्रग कनेक्शन (bollywood drug connection) को लेकर दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ की जाएगी। सभी अभिनेत्रियों को पूछताछ के लिए एनसीबी (NCB) समन जारी किए गए हैं।
गुरुवार को जिन अभिनेत्रियों से पूछताछ की जानी है उनमें रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान और सिमोन प्रमुख हैं। उल्लेखनीय है कि ड्रग्स से जुड़े मामले में इस समय बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनका भाई शौविक सलाखों के पीछे हैं।