Delhi's Air Quality News : राष्ट्रीय राजधानी में 3 दिनों की राहत के बाद शनिवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई। शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शनिवार को शाम 4 बजे 233 दर्ज किया गया। शुक्रवार के यह 197 दर्ज किया गया था जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार शहर में वायु गुणवत्ता रविवार और सोमवार को 'खराब' श्रेणी में रह सकती है, जबकि मंगलवार को इसके 'बहुत खराब' होने की आशंका है।
समीर ऐप के अनुसार शहर के 38 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से दो में शनिवार को वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई, 30 में 'खराब' श्रेणी में तथा शेष में 'मध्यम' श्रेणी में वायु गुणवत्ता दर्ज की गई। दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार शहर में वायु गुणवत्ता रविवार और सोमवार को 'खराब' श्रेणी में रह सकती है, जबकि मंगलवार को इसके 'बहुत खराब' होने की आशंका है।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बहुत खराब तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour