डिंपल यादव का बड़ा हमला, कन्नौज घटना का आरोपी नवाब BJP का सक्रिय सदस्य

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (20:41 IST)
Dimple Yadav attacks BJP over Kannauj incident : समाजवादी पार्टी की मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने कन्नौज में हुए दुष्कर्म के आरोपी नवाब सिंह को बीजेपी का सक्रिय सदस्य बताया है। उन्होंने कहा कि नवाब सिंह बीजेपी के सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे और समाजवादी पार्टी के लंबे समय से सदस्य नहीं हैं।

डिंपल यादव ने करहल में एक निजी कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार चुनाव जीतने के लिए प्रशासन का इस्तेमाल करती है, लेकिन प्रदेश में उप चुनाव में समाजवादी पार्टी सभी सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकसभा में भी बड़ी जीत हासिल कर रही थी, लेकिन अब उनका जादू उतर गया है।
ALSO READ: Kannauj में नाबालिग से बलात्कार का प्रयास, SP नेता नवाब सिंह यादव गिरफ्तार, अखिलेश और डिंपल यादव का है करीबी
डिंपल यादव ने मोदी के वन नेशन वन इलेक्शन पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने वन नेशन वन जीएसटी की बात भी कही थी, उसे पहले पूरा करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में बुलडोज़र के ख़ौफ़ से डराया जा रहा है, लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार में ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी गरीबों और किसानों के को हितों की रक्षा की बात करती है। समाजवादी पार्टी की सरकार में जनता के पैसे का सही इस्तेमाल किया गया है।
ALSO READ: Kannauj मामले में पीड़िता की बुआ के बयान से नया मोड़, नवाब सिंह यादव को फंसाने के लिए पंडितों की साजिश
डिंपल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान दिया जाता रहा है और उनके अधिकारों की रक्षा की जाती रही है। समाजवादी पार्टी की सरकार में युवाओं को रोजगार व उनके भविष्य को सुरक्षित बनाया गया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख