दक्षिण गुजरात में 3.7 तीव्रता का भूकंप

Webdunia
रविवार, 22 अप्रैल 2018 (00:08 IST)
दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में 3.7 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। झटका भरूच और सूरत जिलों में भी महसूस किया गया लेकिन किसी नुकसान की खबर नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप शाम 4 बजकर 56 मिनट पर आया। गांधीनगर के इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च के एक अधिकारी ने कहा कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की 3.7 मापी गई। इसका केंद्र पूर्व भरूच से 38 किमी दक्षिणपूर्व में था।

भरूच के कलेक्टर रवि अरोड़ा ने कहा कि भूकंप के कारण किसी नुकसान की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों को हल्के झटके महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता कम थी और कोई नुकसान नहीं हुआ।  

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख