मैं विष्णु का 10वां अवतार, सरकार में बैठे राक्षस कर रहे परेशान', पूर्व कर्मचारी के दावे ने किया सबको हैरान, बोले- ला दूंगा धरती पर सूखा
'अवतार' होने का दावा कर लंबे समय तक कार्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण फेफर को सरकारी सेवा से समय से पहले सेवानिवृत्ति दे दी गई थी। जल संसाधन विभाग के सचिव को एक जुलाई को लिखे पत्र में फेफर ने कहा कि 'सरकार में बैठे राक्षस'उनकी '16 लाख रुपए की ग्रेच्युटी और एक वर्ष के वेतन के रूप में 16 लाख रुपए और' 'रोककर उनको परेशान कर रहे हैं।
जाधव ने कहा कि वह मूर्खता कर रहे हैं। मुझे उनका पत्र मिला है जिसमें उन्होंने ग्रेच्युटी और एक वर्ष वेतन का दावा किया है। उनकी ग्रेच्युटी का मामला प्रक्रिया में है। पिछली बार जब उन्होंने दावा किया (कल्कि अवतार का) तो उनके खिलाफ जांच शुरू की गई। उनकी मानसिक स्थिति को देखते हुए सरकार ने उन्हें समय से पहले सेवानिवृत्ति दे दी।
फेफर ने अपने पत्र में यह भी दावा किया कि 'कल्कि' अवतार के रूप में धरती पर उनके मौजूद रहने के कारण पिछले दो वर्षों में भारत में अच्छी बारिश हुई है। उन्होंने कहा कि देश में एक वर्ष भी सूखा नहीं पड़ा। पिछले 20 वर्षों में अच्छी बारिश के कारण भारत को 20 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ। इसके बावजूद सरकार में बैठे राक्षस मुझे परेशान कर रहे हैं। इस कारण मैं इस वर्ष पूरी दुनिया में भीषण सूखा लाऊंगा। ऐसा इसलिए कि मैं भगवान विष्णु का दसवां अवतार हूं और मैंने सतयुग में पृथ्वी पर राज किया है।