कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

Webdunia
शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (08:35 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद रात को दक्षिण कश्मीर के दम्हाल हांजीपुरा इलाके की घेराबंदी कर दी और वहां तलाशी अभियान चलाया।
ALSO READ: बड़ी खबर, कश्‍मीर में 24 घंटों में 9 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद
उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल इलाके में खोजबीन कर रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ चल रही है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। (भाषा) (फ़ाइल चित्र)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख