SBI के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी गिरफ्तार, लोन में धोखाधड़ी का है मामला
सोमवार, 1 नवंबर 2021 (14:42 IST)
नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी (Pratip Chowdhary) को जैसलमेर होटल लोन धोखाधड़ी मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
खबरों के मुताबिक उन्हें जैसलमेर ले जाया गया है, जहां आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) जैसलमेर की कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्रतीप चौधरी को कल दिल्ली में घर से गिरफ्तार (Arrested) किया गया था।