सांसद सुधाकरन ने कहा कि ऐसी अफवाहें थीं कि थरूर पार्टी छोड़ सकते हैं, लेकिन ये सच नहीं है। केरल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने कहा कि मैंने उनसे बात की। मेरा मानना है कि वे पार्टी नहीं छोड़ेंगे। पार्टी के प्रदेश प्रमुख पद से हटाए जाने के बारे में सुधाकरन ने कहा कि अब उन्हें कुछ राहत मिली है और वे इससे आहत या दुखी नहीं हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे राजनीति से दूर नहीं रहेंगे और पार्टी को मजबूत करने के लिए सक्रिय रूप से काम करेंगे।(भाषा)
ALSO READ: दुनियाभर में झूठ परोसेगा Pakistan, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल, बिलावल भुट्टो करेंगे नेतृत्व