फिल्म पद्मावती के खिलाफ 10 नवंबर को प्रदर्शन

Webdunia
मंगलवार, 7 नवंबर 2017 (18:58 IST)
जयपुर। बजरंग दल ने फिल्म पद्मावती में इतिहास से छेड़छाड़ करने के विरोध में 10 नवंबर को प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन करेगा। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को संबोधित ज्ञापन जिला कलेक्टर को देकर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की जाएगी।  
 
बजरंग दल के प्रदेश संयोजक इन्द्रजीत सिंह राजगुरु ने मंगलवार को बताया कि फिल्म पद्मावती के टेलर को देखने से स्पष्ट है कि फिल्म में इतिहास के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है।
 
उन्होंने कहा कि बजरंग दल इतिहास को गलत ढंग से पेश करने के विरोध में दस नवंबर को प्रदर्शन करेगा और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सम्बोधित ज्ञापन जिला कलेक्टर को देकर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग करेंगे।
 
राजगुरु ने फिल्म निर्माता को आगाह किया है कि यदि समय रहते फिल्म से विवादित दृश्य हटा ले तो दल विरोध नहीं करेगा। गौरतलब है कि फिल्म ‘पद्मावती’ में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण हैं। इसके निर्देशक संजय लीला भंसाली हैं। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख