नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के शेख सराय इलाके में देर रात एक एम्बुलेंस में आग लगने से उसमें सो रहे दो लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यक्ति झुलस गया।
दिल्ली दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना देर रात 12 बजकर 50 मिनट पर मिली थी। तुरंत दो दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गुड्डु और राहुल के रूप में हुई है।
हादसे में झुलस गए व्यक्ति की पहचान 32 वर्षीय सुबोध के रूप में हुई है। करीब 40 फीसदी झुलसे सुबोध को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (भाषा)