अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के सरिस्का अभ्यारण क्षेत्र में लगी भीषण आग के बाद पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सायरन बजा कर लोगों को सावधान किया गया है। भीषण आग लगने के कारण जंगल में रहने वाले वन्यजीव जिसमें प्रमुख रुप से सूअर सियार लकड़बग्घा के अलावा अन्य खूंखार जानवर अपना जीवन बचाने के लिए गांव की ओर पलायन करने लगे हैं।
उपखंड अधिकारी मालाखेड़ा अनुराग हरित ने बताया सरिस्का अभ्यारण वन क्षेत्र के डाबली, सुकोला, रोटक्याला, बालेटा, पृथ्वीपुरा की सीमा तक आग का प्रकोप बढ़ रहा है। आमजन की सुरक्षा के लिए मालाखेड़ा थाना पुलिस वन्यजीवों से बचाव करने तथा परिवार को सुरक्षित रखने की अपील कर रही है।
खूंखार वन्यजीवों से आमजन को कोई हानि नहीं हो। इसके लिए मालाखेड़ा पुलिस और प्रशासन की ओर से जागरूकता की रणभेरी बजाई है। पुलिस की ओर से अपने वाहन में माइक लगा कर बालेटा, पृथ्वीपुरा, रेबारी, बाबा नाहर शक्ति धाम सहित आसपास के गांवों में चेतावनी दी जा रही है।