बड़ी खबर, दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गैंगवार, गोलीबारी में गैंगस्टर गोगी की मौत
शुक्रवार, 24 सितम्बर 2021 (13:55 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पेशी पर लाए गए गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दिल दहला देने वाले हमले में गोगी की मौत हो गई।
गोगी को कोर्ट में पेशी पर लाया गया था। बताया जा रहा है कि बदमाश वकील की ड्रेस में आए थे और उन्होंने गोगी को देखते ही उस पर गोलीमारी कर दी।
Delhi: Shots fired at Rohini court premises, at least three injured. Details awaited. pic.twitter.com/sQLu6nPiVz