परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप : मरीज के परिजनों का कहना है कि अस्पताल ने सही इलाज नहीं किया और उनकी स्थिति को छिपाया। परिवार का आरोप है कि मरीज को लंबे समय तक कोमा में बताकर इलाज के नाम पर भारी रकम वसूली गई। लेकिन जब मरीज को अस्पताल से छोड़ा गया, तो उसकी स्थिति बदतर हो चुकी थी और वो कोमा में भी नहीं था, जिसका नाम लेकर उससे पैसे लूटे जा रहे थे।
सोशल मीडिया में फूटा गुस्सा : मामले का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जहां लोग अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिजनों ने जांच की अपील की है और कहा कि अगर लापरवाही साबित होती है, तो अस्पताल पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
स्वास्थ्य विभाग करेगा जांच : मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। अगर अस्पताल की लापरवाही साबित होती है, तो इस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
Edited By: Navin Rangiyal