Maman Khan: हरियाणा के नूंह (Nuh) जिले में 31 जुलाई को हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार कांग्रेस के विधायक मामन खान को मंगलवार को यहां की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया। अदालत ने नगीना थाने में दर्ज प्राथमिकी के संबंध में खान की पुलिस हिरासत रविवार को 2 दिन बढ़ा दी थी।
फिरोजपुर झिरका से विधायक खान को नूंह में हुईं सांप्रदायिक झड़पों के बाद के 1 अगस्त को दर्ज एक अलग प्राथमिकी में आरोपी के तौर पर नामजद किया गया है। खान को गुरुवार रात राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था।(भाषा)