हिमंत विश्व शर्मा का दावा, गोगोई की पत्नी के पाक सरकार के वेतन पर काम करने का बोरा का बयान चौंकानेवाला कबूलनामा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 26 मई 2025 (15:53 IST)
Himanta Biswa allegations about Gaurav Gogoi's wife : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma) ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने चौंकाने वाला कबूलनामा किया है कि उनकी पार्टी के सांसद गौरव गोगोई की ब्रिटिश मूल की पत्नी पाकिस्तान सरकार के वेतन पर काम करती थी। शर्मा ने कहा कि उन्हें इन विवरणों की पहले से जानकारी नहीं थी (और) अब जब इस बात का खुलासा हुआ है तो कांग्रेस नेता रिपुन बोरा का बयान दर्ज किया जाएगा और मामले में कार्रवाई की जाएगी।
 
असम के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस नेता गोगोई पर उनकी पत्नी के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी 'आईएसआई' से कथित संबंध को लेकर हमला कर रही है। शर्मा ने कहा कि गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न ने भारत और पाकिस्तान के बीच 19 बार यात्रा की थी। पूर्व राज्यसभा सदस्य बोरा ने रविवार को कहा था कि कोलबर्न एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) में काम करती हैं जिसका नेटवर्क पाकिस्तान और अन्य देशों में है।ALSO READ: क्या ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान में मिलती थी सिक्योरिटी, AK-47 से कवर करते नजर आए जवान?
 
पाकिस्तान से वेतन मिला था : कांग्रेस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बोरा के हवाले से कहा गया था कि इस (काम के) संबंध में उन्हें (कोलबर्न को) पाकिस्तान से वेतन मिला था और उन्होंने काम के लिए कई बार उस देश का दौरा किया था, लेकिन क्या यह किसी की देशभक्ति पर सवाल उठाने का आधार हो सकता है? कई भारतीय और पाकिस्तानी एक-दूसरे के देशों में कानूनी रूप से काम कर रहे हैं।
 
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि कल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रिपुन बोरा ने एक चौंकाने वाला कबूलनामा किया। उन्होंने स्वीकार किया कि माननीय सांसद गौरव गोगोई की ब्रिटिश मूल की पत्नी वास्तव में पाकिस्तान सरकार के वेतन पर काम कर रही थीं। उन्होंने कहा कि यदि बोरा का बयान सच है तो इससे राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में गंभीर प्रश्न उठते हैं।ALSO READ: शरीफ की एर्दोआन से मुलाकात, पाकिस्तान और तुर्किये ने रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने का संकल्प दोहराया
 
शर्मा ने कहा कि दुश्मन देश से जुड़े व्यक्ति की एक वर्तमान संसद सदस्य के करीब मौजूदगी भारत की संस्थाओं की अखंडता के लिए एक गंभीर और अस्वीकार्य खतरा है। उन्होंने कहा कि हमें पहले इन चौंकाने वाले विवरणों की जानकारी नहीं थी। अब जब यह खुलासा हो गया है तो मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि हम बोरा का बयान दर्ज करेंगे और इस मामले में कार्रवाई करेंगे। इससे पहले गोगोई ने अपनी पत्नी के कथित पाकिस्तानी संबंधों के आरोप को लेकर शर्मा की आलोचना की थी और घरेलू मोर्चे पर विभिन्न मुद्दों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाया था। कांग्रेस सांसद ने यहां तक ​​कहा था कि मुख्यमंत्री की टिप्पणी हास्यास्पद, निराधार, उन्मत्त और बकवास थी और वह (शर्मा) तथ्यों की जांच किए बिना आईटी सेल ट्रोल की तरह व्यवहार कर रहे थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी