Himanta Biswa allegations about Gaurav Gogoi's wife : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma) ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने चौंकाने वाला कबूलनामा किया है कि उनकी पार्टी के सांसद गौरव गोगोई की ब्रिटिश मूल की पत्नी पाकिस्तान सरकार के वेतन पर काम करती थी। शर्मा ने कहा कि उन्हें इन विवरणों की पहले से जानकारी नहीं थी (और) अब जब इस बात का खुलासा हुआ है तो कांग्रेस नेता रिपुन बोरा का बयान दर्ज किया जाएगा और मामले में कार्रवाई की जाएगी।
पाकिस्तान से वेतन मिला था : कांग्रेस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बोरा के हवाले से कहा गया था कि इस (काम के) संबंध में उन्हें (कोलबर्न को) पाकिस्तान से वेतन मिला था और उन्होंने काम के लिए कई बार उस देश का दौरा किया था, लेकिन क्या यह किसी की देशभक्ति पर सवाल उठाने का आधार हो सकता है? कई भारतीय और पाकिस्तानी एक-दूसरे के देशों में कानूनी रूप से काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि हम बोरा का बयान दर्ज करेंगे और इस मामले में कार्रवाई करेंगे। इससे पहले गोगोई ने अपनी पत्नी के कथित पाकिस्तानी संबंधों के आरोप को लेकर शर्मा की आलोचना की थी और घरेलू मोर्चे पर विभिन्न मुद्दों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाया था। कांग्रेस सांसद ने यहां तक कहा था कि मुख्यमंत्री की टिप्पणी हास्यास्पद, निराधार, उन्मत्त और बकवास थी और वह (शर्मा) तथ्यों की जांच किए बिना आईटी सेल ट्रोल की तरह व्यवहार कर रहे थे।(भाषा)