हनीप्रीत की न्यायिक हिरासत 6 नवंबर तक बढ़ी

Webdunia
सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (23:56 IST)
पंचकूला (हरियाणा)। पंचकूला की एक अदालत ने सोमवार को डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख को 25 अगस्त को दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार हनीप्रीत इंसां की न्यायिक हिरासत 6 नवंबर तक बढ़ा दी। इस हिंसा के दौरान 41 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे।
 
बचाव पक्ष के वकील एस के गर्ग ने बताया कि खुद को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की गोद ली हुई बेटी बताने वाली हनीप्रीत इंसां और सुखदीप कौर को अंबाला सेंट्रल जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रोहित वत्स की अदालत में पेश किया गया।
 
उन्होंने कहा, हनीप्रीत इंसां और सुखदीप कौर को 6 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्रियंका तनेजा (36) उर्फ हनीप्रीत इंसां और सुखदीप कौर को तीन अक्टूबर को पंजाब में जीरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार किया गया था।
 
डेरा प्रमुख को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में राज्य पुलिस द्वारा वांछित 43 लोगों की सूची में हनीप्रीत इंसां का नाम सबसे आगे था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख