चिकन बिरयानी खाओ, 1 लाख रुपए का इनाम पाओ, कोयंबटूर में अनोखी प्रतियोगिता
रविवार, 1 सितम्बर 2024 (18:29 IST)
कोयंबटूर के बोचे फूड एक्सप्रेस ट्रेन होटल में रखी गई। यह होटल हाल में ही कोयंबटूर रेलवे स्टेशन के कैंपस में खुला है। इसमें चिकन बिरयानी खाने पर लाखों रुपए का इनाम रखा गया। प्रतियोगिता में यह शर्त रखी गई कि 30 मिनट के अंदर चिकन बिरयानी की 6 प्लेट खाने वालों को 1 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की गई थी।
प्रतियोगिता के बारे में सुनते ही होटल में बिरयानी खाने के लिए लोगों का हुजूम जुट पड़ा। होटल में खाने वालों की इतनी भीड़ लग गई कि वहां पांव रखने की भी जगह नहीं बची। केरल और कोयंबटूर से हजारों की संख्या में बिरयानी खाने के शौकीन होटल में पहुंच गए।