आईएएस ने उठाए दीनदयाल उपाध्याय पर सवाल...

कीर्ति राजेश चौरसिया

शनिवार, 8 अक्टूबर 2016 (12:26 IST)
कांकेर। छत्तीसगढ़ में पदस्थ युवा आईएएस शिव अनंत तायल ने फेसबुक पर वरिष्ठ जनसंघ नेता दीनदयाल उपाध्याय की हैसियत पर सवाल उठा दिए। देखते ही देखते इस पोस्ट पर बवाल मच गया। हालांकि मामला बढ़ता देख उन्हें पोस्ट हटाने के साथ ही माफी भी मांग ली। 
 
कांकेर जिला पंचायत सीईओ शिव अनंत तायल ने फेसबुक पर लिखा है कि कोई तो मुझे बताए आखिर दीनदयाल उपाध्याय की उपलब्धियां क्या हैं?
 
तायल ने आगे लिखा है कि, मुझे ऐसा कोई चुनाव याद नहीं जो उन्होंने जीता हो..और ना ही उनकी अपनी कोई विचारधारा रही...अब जब केंद्र से लेकर राज्य तक भाजपा की सरकार हो ऐसे में एक युवा आईएएस का सीधे उपाध्याय पर सवाल उठाना जरूर उन्हें मुसीबत में डाल सकता है। 
 
राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारी शिव अनंत तायल की फेसबुक पोस्ट को संज्ञान में लिया है और अप्रसन्नता व्यक्त की है। तायल को सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से मंत्रालय अटैच कर दिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें