कोलकाता। भारत फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया मंचों पर सभी नई चीजें करने के मामले में मेटा के लिए सबसे महत्वपूर्ण देश है। फेसबुक इंडिया (मेटा) के निदेशक और भागीदार प्रमुख मनीष चोपड़ा ने यह बात कही। चोपड़ा ने कहा कि 2 साल पहले शुरू किए गए 'रील्स' ने दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों समेत भारत में व्यापक लोकप्रियता हासिल की है।
उन्होंने कहा कि भारत हमारे मंचों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण बाजार है। यहां बहुत सारे नए उत्पाद सीखे और एकत्र किए जाते हैं। इसका एक उदाहरण 'रील्स' (छोटे वीडियो) है जिससे पता चलता है कि यह वह बाजार है, जहां हमने नई उत्पाद सुविधाओं का सबसे अधिक परीक्षण किया है।
चोपड़ा ने कहा कि भारत सबसे महत्वपूर्ण बाजार है, जहां हमारा ध्यान उन सभी नई चीजों पर है, जो हम फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हॉट्सऐप पर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन 'क्रिएटर्स' को एक-दूसरे से सहयोग करने और सीखने का मौका देता है। चोपड़ा ने कहा कि 2 साल पहले शुरू किए गए 'रील्स' ने दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों समेत भारत में व्यापक लोकप्रियता हासिल की है।