Dallewal's hunger strike continues: किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ (Abhimanyu Kohar) ने दावा किया है कि पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) ने अपना अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त नहीं किया है बल्कि पिछले सप्ताह राज्य पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए किसानों को विभिन्न जेलों से रिहा किए जाने के बाद उन्होंने महज एक गिलास पानी पीया था। पंजाब सरकार ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया था कि डल्लेवाल ने पानी स्वीकार कर लिया है और अपना अनशन तोड़ दिया है।
पंजाब के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह ने शुक्रवार को शीर्ष अदालत को बताया कि राज्य सरकार ने 19 मार्च को हरियाणा के साथ लगी खनौरी और शंभू सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटा दिया था और धरने के कारण अवरुद्ध सड़कों और राजमार्गों को खोल दिया था। उस दिन पंजाब पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों और उनके कुछ नेताओं को हिरासत में भी लिया था।
जनवरी में केंद्र द्वारा किसान नेताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद डल्लेवाल ने खनौरी विरोध स्थल पर चिकित्सा सहायता लेना शुरू कर दिया था लेकिन अपना अनशन समाप्त नहीं किया था। पुलिस ने 19 मार्च की कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए सरवन सिंह पंधेर, अभिमन्यु कोहाड़, काका सिंह कोटड़ा और अन्य कई किसान नेताओं को शुक्रवार को रिहा कर दिया गया। किसान मजदूर मोर्चा के नेता पंधेर को मुक्तसर जेल से रिहा किया गया जबकि कोहाड़, कोटरा और कुछ अन्य किसान नेताओं को पटियाला केंद्रीय जेल से रिहा कर दिया गया। रिहाई के बाद शुक्रवार को किसान नेताओं ने अस्पताल में डल्लेवाल से मुलाकात की।(भाषा)