बिहार बोर्ड 10वीं में संयुक्त रूप से तीन विद्यार्थियों ने टॉप किया है। समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, भोजपुर के रंजन वर्मा और गाहिरी की अंशु कुमारी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। तीनों के 489 मार्क्स (97.8 फीसदी) रहे। टॉप 10 में 123 बच्चे ने अपनी जगह बनाई है। इसमें 60 छात्राएं और 63 छात्र हैं।
BSEB ने मंगलवार को बीएसईबी इंटर कक्षा 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी थी। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में इस वर्ष 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्रों ने हिस्सा लिया था। इसमें से 86.5 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे।