कर्जदाताओं से आपात मदद नहीं मिलने के बाद जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल को अस्थायी रूप से परिचालन रोकने की घोषणा की थी जिससे कंपनी के 23,000 कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। हाथों में तख्तियां लिए कर्मचारी नारे लगा रहे थे। इन तख्तियों पर लिखा था- 'हमारे परिवार को बचाइए, जेट एयरवेज को बचाइए, हमें मत रुलाइए, उड़ने का एक मौका दो, हमको तुम न धोखा दो, उड़ने का एक मौका दो।'