भाजपा को लेकर कमल हासन ने दिया यह बयान...

सोमवार, 25 फ़रवरी 2019 (08:56 IST)
तिरुनेलवेली (तमिलनाडु)। मक्कल नीधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन ने रविवार को इस आरोप से इंकार किया है कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की ‘बी टीम’ है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उनकी पार्टी का रूतबा बढ़ रहा है।
 
पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए, हासन ने बिना किसी संगठन का नाम लिए सीधे तौर पर कहा कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उनकी पार्टी का कद बढ़ रहा है।
 
उन्होंने कहा कि उन पर एक आरोप यह भी लग रहा है कि उनकी पार्टी ‘भाजपा की बी टीम’ है। इसके खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि मैं किसी की बी टीम नहीं हूं, यह तमिलनाडु की ए टीम है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी