अधिकारी ने बताया कि यह कदम मुंबई अग्निशमन दल की रिपोर्ट के आधार पर उठाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया था कि आग संभवत: मोजोस बिस्त्रो में हुक्के से उड़ती चिंगारियों के कारण लगी और ‘वन अबव’ में फैल गई। उन्होंने बताया कि शुरुआत में ‘वन अबव’ पब के तीन मालिकों, प्रबंधकों और कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। (भाषा)