महाराष्ट्र में एनसीपी 'हल्ला बोल'

मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (08:53 IST)
पार्ली। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) मंगलवार से भाजपा-शिवसेना सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल' आंदोलन शुरू करेगी।
 
एनसीपी नेता एवं विधान परिषद सदस्य धनंजय मुंडे ने बताया कि पार्टी विदर्भ के यावतमाल से इस आंदोलन की शुरुआत करेगी और वे लोग नागपुर तक 155 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान वह मराठवाड़ा क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
 
उन्होंने बताया कि आंदोलन में एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनिल तटकरे, राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार, सांसद सुप्रिया सुले, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वालसे पाटिल, पार्टी के वरिष्ठ नेता पद्मसिंह पाटिल, पूर्व मंत्री जयंत पाटिल के साथ सभी आला नेता भाग लेंगे।
 
मुंडे ने कहा कि विरोध आंदोलन इन दोनों क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान करने में राज्य सरकार की विफलता को उजागर करने के लिए शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 10 दिनों तक चलने वाले इस आंदोलन में आठ जिलों के 27 तहसील शामिल हैं।
 
इस दौरान वे लोग 18 सौ किलोमीटर की यात्रा करेंगे और 27 सार्वजनिक सभाएं होंगीं। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख शरद पवार तीन फरवरी को औरंगाबाद में आंदोलन से समापन समारोह को संबोधित करेंगे। (वार्ता) 
चित्र सौजन्य : ट्विटर 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी