केरल ने लिया पेट्रोल के दाम घटाने का चैलेंज, खुद कम करेगा दाम
बुधवार, 30 मई 2018 (16:00 IST)
तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही राहुल गांधी का फ्यूल चैलेंज स्वीकार नहीं किया हो लेकिन केरल की पिनाराई विजयन सरकार ने इस चुनौती को स्वीकारते हुए पेट्रोल के दाम घटाने का फैसला किया है।
पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों से आम आदमी की परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने इस पर लगने वाले स्टेट टैक्स को कम करने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि कैबिनेट बैठक में पेट्रोल-डीजल से टैक्स कम करने पर आपसी सहमति बनी। पेट्रोल-डीजल की नई दरें गुरुवार से लागू कर दी जाएंगी।