नागपुर। महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के एक बयान से भाजपा और शिंदे सेना के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गया है। भाजपा नेता ने दावा किया था कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 240 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शिंदे सेना को 48 सीटें दी जाएगी। शिंदे समर्थक विधायकों ने बावनकुले के बयान पर कड़ी नाराजगी जताई। बावनकुले ने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि अभी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ। लेकिन महाराष्ट्र के सियासी हलकों में सवाल उठ रहे हैं कि महाराष्ट्र में क्या है भाजपा का चुनावी प्लान, कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिंदे की शिवसेना?
शिंदे समर्थक विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि बेहतर होगा कि बावनकुले उतना ही बोलें, जितना उन्हें अधिकार है। फिजूल की बयानबाजी से उन्हें बचना चाहिए। वे हमें 48 सीट देंगे और हम मान भी जाएंगे? ऐसे बयानों से ही गठबंधन में दरारें पैदा होनी शुरू होती हैं।
हालांकि बाद में बावनकुले ने बयान जारी कर कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अन्य घटक दलों के साथ राज्य की सभी 288 विधानसभा और 48 लोकसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि अभी सीटों के बंटवारे पर कोई औपचारिक फैसला नहीं लिया गया है।