50 लाख लीटर पानी डालने के बाद भी नहीं बुझी साणंद की आग

Webdunia
गुरुवार, 25 जून 2020 (13:48 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद जिले के साणंद जीआईडीसी क्षेत्र में लगी भीषण आग को करीब  27 घंटे के बाद भी दमकलकर्मी बुझाने के प्रयास में लगे हुए हैं।

ALSO READ: साणंद में डायपर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, दूर तक दिखती रहीं लपटें
अग्निशमन अधिकारी रमेशपुरी गोस्वामी ने गुरुवार को बताया कि जीआईडीसी गेट-2 के निकट करीब एक से डेढ़  किलोमीटर में फैली यूनीचार्म नामक जापानी डायपर बनाने वाली फैक्टरी में अचानक लगी भीषण आग की बुधवार  सुबह करीब नौ बजकर 12 मिनट पर सूचना मिलते ही दमकल की 27 गाड़ियों के साथ 150 दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गये थे और आग बुझाने में लग गए थे।
 
उन्होंने बताया कि अब तक 50 लाख लीटर से अधिक पानी की खपत होने के बाद भी 8 गाड़ियों के साथ 50 दमकलकर्मी कड़ी मशक्कत से अब भी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं। इस पर काबू पाने में करीब 24  घंटे का समय और लग सकता है। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख