मंत्री के भाई ने मजदूरों को पीटा, वीडियो वायरल

मंगलवार, 14 जनवरी 2020 (23:21 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक के भाई और पार्षद कप्तान मलिक का एक ऐसा वीडियो मंगलवार को सामने आया है, जिसमें वे सड़क के किनारे काम करने वाले कुछ मजदूरों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
वीडियो क्लिप को डेढ़ महीने पुराना बताया जा रहा है। इस वीडियो में उपनगरीय कुर्ला में वार्ड संख्या 170 के पार्षद कप्तान को मजदूरों को पीटते और उन्हें डांटते हुए देखा जा सकता है।

संपर्क किए जाने पर कैप्टन ने दावा किया कि मजदूर उनके वार्ड में व्यस्त एलबीएस रोड के किनारे कुछ निजी कंपनियों के इंटरनेट नेटवर्क के लिए अवैध रूप से फाइबर केबल बिछा रहे थे।
 
टिप्पणी के लिए संपर्क किए जाने पर, नवाब मलिक ने कहा, 'यदि किसी व्यक्ति ने कुछ गलत किया है तो उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए। वीडियो में दिख रहे लोगों को पुलिस में जाने का अधिकार है।'
 

Cabinet Minister and NCP leader Nawab Malik's brother Kaptan Malik brutally beats up labourers in Mumbai.(Part 1) pic.twitter.com/t25lD5eYa5

— Ajit Doval (@AjitKDoval_FAN) January 14, 2020
राकांपा नेता ने कहा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई पार्षद है या मंत्री का भाई है। कानून से ऊपर कोई नहीं है।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी