नागेंद्र ने अपनी शुरुआती पढ़ाई इलाहाबाद से की और वहीं से उनकी राजनीतिक यात्रा भी शुरू हुई। वर्ष 1991 में इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ने के साथ ही नागेंद्र सक्रिय राजनीति में आ गए। छात्र राजनीति के दौरान ही पटेल उस वक्त के बसपा के कद्दावर नेता जंग बहादुर पटेल के संपर्क में आ गए। इसी के साथ उनकी राजनीति की गाड़ी भी आगे बढ़ती रही।