दामाद की गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक बोले- कानून से ऊपर कोई नहीं

गुरुवार, 14 जनवरी 2021 (13:03 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने दामाद की ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी पर कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और कानून को बिना किसी भेदभाव के लागू किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि नवाब मलिक के दामाद समीर खान को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था।
 
ट्विटर पर एक पोस्ट में, राकांपा नेता ने किसी घटना का उल्लेख किए बिना कहा कि कानून अपना काम करेगा और न्याय होगा। मलिक के दामाद समीर खान को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को यहां ड्रग्स से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है।
 
सूत्रों ने पहले बताया कि एनसीबी को खान और ड्रग्स मामले के एक आरोपी के बीच 20,000 रुपए के कथित ऑनलाइन लेन-देन का पता चला था। इस मामले में ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी और दो अन्य को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था।
 
मलिक ने ट्वीट कर कहा, 'कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और इसे बिना किसी भेदभाव के लागू किया जाना चाहिए। कानून अपना काम करेगा और न्याय होगा।' (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी